उत्तराखंडकार्रवाईक्राइमहरिद्वार

मामूली सी बात को लेकर युवक की बाल्टी से पीट-पीट कर हत्या

मामूली सी बात को लेकर युवक की बाल्टी से पीट-पीट कर हत्या
रुड़की (संदीप चौधरी)- रुड़की के शताब्दी द्वार चौक पर अंडे बेचने वाले युवक की देर रात मामूली बात को लेकर पीट पीट कर हत्या कर दी गई जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। वहीं घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक युवक के परिजनों की भीड़ सिविल हॉस्पिटल पहुंची। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर एक नामजद और एक अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंबर तालाब निवासी युवक आकाश शताब्दी द्वार के पास अंडे की रेहड़ी लगाता था। बताया गया है कि मंगलवार देर रात उसका एक युवक से मामूली बात पर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा की  मारपीट तक जा पहुंचा। विवाद  बढ़ने पर आरोपी युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोहे की बाल्टी से आकाश पर कई वार कर दिए जिसकी मौत हो गई। वहीं हत्या के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।  तहरीर के आधार पर पुलिस ने अभिषेक पुत्र महक सिंह निवासी बिंडूखड़क थाना झबरेड़ा समेत अज्ञात युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह ने बताया कि मामूली विवाद में एक युवक की स्टील की बाल्टी से पीट कर हत्या कर दी गयी थी जिसमें मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है व अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!