चीला वाहन दुर्घटना में SDRF ने महिला अधिकारी का शव किया बरामद
ऋषिकेश
चीला वाहन दुर्घटना में SDRF ने महिला अधिकारी का शव किया बरामद
चीला रेंज में 8 जनवरी को हुई सड़क दुर्घटना में चार वन अधिकारियों की हो गई थी मौत
महिला अधिकारी और वन्य जीव प्रतिपालक चीला, आलोकी दुर्घटना में हो गयी थी लापता,
महिला अधिकारी की तलाश में SDRF द्वारा लगातार चलाया जा रहा था सर्च ऑपरेशन
आज सुबह गोताखोर द्वारा चीला पावर हाउस के निकट सर्चिंग आरम्भ की गई।
सर्चिंग के दौरान SDRF टीम को चीला पावर हाउस के निकट नहर में एक शव बरामद हुआ
बरामद शव की शिनाख्त घटना में लापता महिला अधिकारी के रूप हुई
द्वारा बरामद शव को अग्रिम कार्यवाही के लिए जिला पुलिस को किया गया सुपुर्द