पुलिस ने चार हमलावरों को किया गिरफ्तार, कुकर के हमले से युवती की मौत का मामला
पुलिस ने चार हमलावरों को किया गिरफ्तार, कुकर के हमले से युवती की मौत का मामला
ऋषिकेश – ऋषिकेश के मायाकुंड में दो पक्षों के विवाद के बीच कुकर के हमले से हुई युवती की मौत के मामले में पुलिस ने चार हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया है।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक मायाकुंड स्थित झुग्गी झोपड़ी में अश्लील नृत्य करने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ। इस दौरान एक पक्ष के युवक ने पड़ोस में रहने वाली युवती के सिर पर कुकर से हमला कर दिया। घटना में युवती घायल होकर एम्स में उपचार के लिए पहुंची। जहां उसने दम तोड़ दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने सात हमलावरों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया। जिसमें से पुलिस ने चार हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की पहचान और जांच की कार्रवाई पुलिस आगे बढ़ा रही है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट और वरिष्ठ उप निरीक्षक उत्तम रमोला को पूरे मामले में गहन जांच के निर्देश दिए हैं।