रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में सीएम धामी का रोड शो में किया भव्य स्वागत एवं अभिनंदन
रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में सीएम धामी का रोड शो में किया भव्य स्वागत एवं अभिनंदन
रुद्रप्रयाग- सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रुद्रप्रयाग पहुंचे जहां उन्होंने रोड शो में प्रतिभाग किया। रोड शो प्राचीन देवल से खेल मैदान अगस्त्यमुनि तक निकाला गया। इस दौरान रोड शो में हजारों की संख्या में शामिल जनसैलाब ने प्रदेश के मुख्य सेवक पुष्कर सिंह धामी का जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया। जगह-जगह मातृशक्ति ने भी सीएम धामी का भव्य स्वागत किया। सीएम धामी ने रोड शो में रुद्रप्रयाग वासियों का अभिवादन स्वीकार किया। वहीं सीएम धामी की झलक पाने के लिए लोगों में होड़ मची रही। साथ ही आपको बताते चलें कि धामी सरकार द्वारा प्रदेशहित में लिए गए फैसलों को लेकर विभिन्न जनपदों में रोड शो के माध्यम से सीएम धामी का भव्य स्वागत किया जा रहा है। राज्य हित में लिए गए कड़े फैसलों से प्रदेश की जनता का सीएम धामी के प्रति अपार स्नेह मिल रहा है। अपनी अलग पहचान बनाए हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी भी प्रदेश की आवाम का ख्याल रखते हुए विकास कार्य कर रहे हैं। सीएम धामी जिस भी प्रदेश के जिले या अन्य राज्यों में जाते हैं तो वहां पर अपनी अलग छाप छोड़ देते हैं।