लोकसभा चुनाव की चेकिंग में पकड़ी गई शराब, तीन तस्करों से 51 पेटी शराब बरामद
लोकसभा चुनाव की चेकिंग में पकड़ी गई शराब, तीन तस्करों से 51 पेटी शराब बरामद
ऋषिकेश- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चल रही चेकिंग के दौरान रायवाला थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आईपीएस और रायवाला थाना प्रभारी जितेंद्र चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने तीन शराब तस्करों को एक कार से गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 35 पेटी देसी और 16 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है।
आरोपियों की पहचान जोनी कुमार निवासी यमुनानगर, वासुदेव और नेपाल सिंह निवासी बिजनौर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रायवाला थाने में शराब तस्करी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। तस्करी में इस्तेमाल कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है। आईपीएस और रायवाला थाना प्रभारी जितेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। फिलहाल इतना पता चला है कि आरोपी आईडीपीएल निवासी रिंकू के कहने पर शराब ऋषिकेश क्षेत्र में बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस रिंकू के बारे में भी पड़ताल कर रही है।