पुलिस चौकी में खड़े वाहनों में लगी आग
पुलिस चौकी में खड़े वाहनों में लगी आग
ऋषिकेश- आईडीपीएल पुलिस चौकी परिसर में खड़े सीज वाहनों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। दमकल विभाग की टीम ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया है। प्रथम जांच में करीब आधा दर्जन फोर व्हीलर वाहनों में आग लगने की पुष्टि हुई है। आईडीपीएल चौकी प्रभारी ज्योति प्रसाद उनियाल ने बताया कि करीब आधा दर्जन पुराने सीज हुए चौपाइयां वाहनों में आग लगी है। आग को बुझा दिया गया है। गनीमत यह है कि दमकल विभाग की टीम समय से मौके पर पहुंची। जिससे आग ने विकराल रूप नहीं लिया और आग अन्य वाहनों और चौकी तक नहीं पहुंची। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। झाड़ियां में भी आग लगी थी जिसे दमकल विभाग की टीम ने बुझा दिया है। आग क्यों और कैसे लगी इसके स्पष्ट कारण जानने के लिए पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।