उत्तराखंडस्वास्थ्य

स्वराज फाउंडेशन और रोटरी आरसीसी रुड़की ने अटल उत्कृष्ट राजकीय विद्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन 

स्वराज फाउंडेशन और रोटरी आरसीसी रुड़की ने अटल उत्कृष्ट राजकीय विद्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन 

रूड़की (मौहमद नाजिम)–सामाजिक संस्था स्वराज फाउंडेशन एवं रोटरी आरसीसी रामनगर रुड़की द्वारा अटल उत्कर्ष राजकीय विद्यालय (GIC) में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब के सहायक गवर्नर रुड़की के जाने-माने सर्जन डॉक्टर करण पहुंचे । इस अवसर पर उन्होंने रोटरी आरसीसी अध्यक्ष पूजा नंदा और स्वराज फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात गोयल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी आजकल की जीवन शैली में बहुत अधिक दौड़ भाग वाले जीवन का सामना कर रहे हैं। इस तरह के मेडिकल कैंप के आओ से हम सभी एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन जी सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने अटल उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रों को जरूरत पड़ने पर निशुल्क सर्जरी के लिए भी कहा। इस अवसर पर रोटरी आरसीसी की अध्यक्ष समाज सेविका पूजा नंदा ने कहा कि स्वास्थ्य सभी का मूल अधिकार है। स्वास्थ्य शिविर हमारे समाज में स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर स्वराज फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात गोयल ने प्रधानाचार्य सुबोध मालिक द्वारा सहयोग किया जाने पर धन्यवाद दिया। रोटरी क्लब के पूर्व सहायक गवर्नर सुभाष सरीन ने आयोजन के लिए विशेष कर पूजा नंदा ,प्रभात गोयल ,पंकज नंदा अनिल पाराशर को सुंदर पहल के लिए बधाई दी। रोटरी क्लब के सचिव वीरेंद्र जैन ने विद्यालय के प्रधानाचार्य सुबोध मलिक कि सराहना करते हुए कहा कॉलेज द्वारा इस प्रकार के जागरूकता शरीर आयोजित किए जाते रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुबोध मलिक ने रोटरी आरसीसी और साथ ही स्वराज फाउंडेशन का भी आभार करता हूं जिनके द्वारा विद्यालय में यह स्वास्थ्य शिविर स्वास्थ्य के प्रति छात्रों को जागरूक करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार शर्मा ने ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर एक महत्वपूर्ण पहले जिसका उद्देश्य हमारे समाज के सभी वर्गों को स्वास्थ्य सेवाएं और जागरूकता की दिशा में मार्गदर्शन करना है ।

कार्यक्रम में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंद ने कहा कि हम सभी को अपने आसपास साफ सफाई रखनी चाहिए।

अपने रहने की जगह और उसके आस पास के इलाकों में सम्पूर्ण स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। अपने आसपास की जगहों को साफ करके रखने से आप मच्छरों को सरलता से दूर रख सकते हैं। पानी को किसी जगह इकठ्ठा न होने दें, गगन सरीन ने कहा कि समाज के एक जागरुक और जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सभी को रक्तदान करना चाहिए। अंत में प्रभात गोयल और अनिल पाराशर द्वारा कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य सुबोध मालिक द्वारा रोटरी आरसीसी अध्यक्ष पूजा नंदा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जांच शिविर टीम में डॉ वंश शर्मा, देवेश शर्मा जनरल,फिजिसीयन,डॉ देशराज फिजियोथैरेपी, द्वारा सेवाएं दी गई।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!