उत्तराखंडहरिद्वार

परिवार प्रबोधन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, समाज के उत्थान में राष्ट्र सेविका समिति की अहम भूमिका-  संगीता चड्ढा

परिवार प्रबोधन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, समाज के उत्थान में राष्ट्र सेविका समिति की अहम भूमिका-  संगीता चड्ढा

रुड़की (श्रवण गिरी)- राष्ट्र सेविका समिति रुड़की के द्वारा परिवार प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की मुख्य वक्ता उत्तराखंड प्रान्त की शारीरिक प्रमुख संगीता चड्ढा रही। उन्होंने परिवार की महत्वता और समाज में नारी की भूमिका पर अपने विचार रखें। उन्होंने कहा कि राष्ट्र सेवा समिति शिक्षा को अधिक प्रमुखता देती है। इसका उद्देश्य है कि हर व्यक्ति को शिक्षित बनाकर जिससे समाज में ज्ञान और सामाजिक समृद्धि का स्त्रोत बने। इसके अतिरिक्त राष्ट्र सेविका समिति प्रशिक्षण भी प्रदान करती है, जिससे लोगों की कुशलता और रोजगार के अवसर बढाये  जा सके। 

इस अवसर पर प्रांत कार्यवाही का भावना ने कहा राष्ट्र सेविका समिति द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता शिविर भी लगाए जाते हैं। समिति द्वारा रोगियों के उपचार के लिए मेडिकल कैंप लगाकर जन समुदाय के बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में कार्यक्रम चलाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्र सेविका समिति सांस्कृतिक गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन भी करती है। यह देश के विभिन्न क्षेत्रों में सांस्कृतिक विकास को प्रोत्साहन देने के लिए कला साहित्य संगीत और अन्य सांस्कृतिक व्यवस्थाओं को बढ़ावा देती है। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्र सेविका समिति की दिनदर्शिका लॉन्च करते हुए उसकी विशेषताओं के बारे में बताया। उन्होंने संयुक्त परिवार की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि संयुक्त परिवार में रहने से परिवार के सदस्य एक दूसरे को समझते हैं और सहयोग करते हैं जिससे हर किसी के समस्याओं को समाधान आसानी से हो जाता है, कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यवाहिका मनीषा ने किया। इस अवसर पर प्रान्त सह कार्यवाह अनुज, प्रान्त कार्यवाहिका भावना, विभाग कार्यवाहिका दीपशिखा, जिला कार्यवाहिका मनीषा, नगर कार्यवाहिका गुणाक्षी एवं ऋतु, नीना, ममता, शकुन्तला, सीमा, सृष्टि, आरूषी, मिनाक्षी, पूजा नंदा, चतरसेन, विकास भट्ट, पंकज नंदा, सतीश शर्मा सहित सैकड़ो परिवार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!