उत्तराखंड

सिलेंडर फटने से मची अफरा तफरी 

सिलेंडर फटने से मची अफरा तफरी 

रुद्रप्रयाग- केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग के महत्त्वपूर्ण पड़ाव गौरीकुंड में मंगलवार रात गौरीकुंड मंदिर के समीप एक होटल में सिलेंडर फट गया। हालांकि घटना से किसी मानव क्षति या घायल होने की पुष्टि अब तक नहीं हुई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह राजवार ने बताया कि रात सवा 11 बजे के करीब सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड पंकज राणा एवं सहायक सेक्टर अधिकारी भरत सिंह चौहान ने आपदा कंट्रोल रूम में फोन कर घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ, पुलिस, फायर सर्विस, एसडीआरएफ, वाईएमएफ एवं डीडीआरएफ मौके पर पहुंच गए। सभी के सामूहिक प्रयास से आग पर काबू पाया गया एवं होटल व आसपास मौजूद यात्रियों को एलर्ट कर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया। आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि दो सिलिंडर फटने के चलते यह घटना हुई। आग के कारण होटल एवं कुछ यात्रियों का समान भी जल गया है। यात्री एवं होटल कर्मचारी सुरक्षित हैं, धमाके की आवाज सुनते ही सभी होटल से दूर भाग गए थे। राजवार ने बताया कि पुलिस ने सिलिंडर फटने समेत पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!