चारधाम यात्रा में नही रुक रहा रजिस्ट्रेशन का फर्जीवाड़ा, ऋषिकेश में फर्जीवाड़े के पकड़े गए दो मामले
चारधाम यात्रा में नही रुक रहा रजिस्ट्रेशन का फर्जीवाड़ा, ऋषिकेश में फर्जीवाड़े के पकड़े गए दो मामले
ऋषिकेश- विश्व प्रसिद्ध उत्तराखंड की चार धाम यात्रा में होने वाले रजिस्ट्रेशन का फर्जीवाड़ा रुकता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। मोटी रकम कमाने की लालच में कई ट्रेवल्स संचालक रजिस्ट्रेशन की तारीख में फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। जिससे श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऋषिकेश में रजिस्ट्रेशन की तारीख से फर्जीवाड़ा करने का दूसरा मामला पकड़ में आया है। पंजीकरण में पहला फर्जीवाड़ा आंध्र प्रदेश के 11 श्रद्धालुओं के साथ हुआ है। जिनकी शिकायत पर पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने वाले ट्रैवल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दूसरा मामला छत्तीसगढ़ के 8 श्रद्धालुओं के साथ पंजीकरण की तारीख में फर्जीवाड़ा करके हुआ है। ऋषिकेश में चेकिंग के दौरान पंजीकरण की तारीख से फर्जीवाड़ा होने का खुलासा हुआ है सभी श्रद्धालु ऋषिकेश कोतवाली पहुंचे हैं और फर्जीवाड़ा करने वाले ट्रैवल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर अपनी जांच शुरू कर दी है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। वहीं आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने बताया कि ठगी के शिकार हो रहे श्रद्धालुओं की पुलिस पूरी मदद कर रही है।