घर में लगी आग, हजारों रुपए का सामान राख
ऋषिकेश- तिलक रोड स्थित चंद्र मोहन सोनी के घर में अचानक आग लग गई। आग लगने से घर में रखा कीमती सामान और हजारों रुपए के फोटो फ्रेम जलकर राख हो गए। आग घर के मंदिर में जल रहे दिए की तेज लौ के फड़फड़ाने से लगी है।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 9:30 बजे तिलक रोड स्थित चंद्र मोहन सोनी के घर से लोगों ने धुंआ उठता देखा। घर के लोग भी घबराकर बाहर आते हुए दिखाई दिए। नजारा देखकर लोगों को अंदाजा हुआ कि घर में आग लगी है। पड़ोसियों ने तत्काल बाल्टियों से पानी भरकर घर के अंदर डालना शुरू किया। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। फायर अधिकारियों ने घर के अंदर जाकर देखा तो मंदिर में रखे दिए के फड़फड़ाने की वजह से आग लगने की घटना प्रतीत हुई। किसी तरह फायर कर्मियों ने घर के अंदर मशीन से धुएं को बाहर निकाला और परिवार वालों से बातचीत की। मकान मालिक चंद्र मोहन सोनी ने बताया कि पूजा के बाद अचानक घर में आग लग गई। घर में रखा कीमती सामान और हजारों रुपए के फोटो फ्रेम जलकर राख हो गए। उन्होंने बताया कि घाट रोड पर उनकी फोटो फ्रेम की दुकान है। राहत की बात यह है कि घर के किसी भी सदस्य को हानि नहीं हुई है।