श्रीमद् भागवत कथा को सुनने से होते हैं सभी पाप दूर- सुधीर कृष्ण भारद्वाज
श्रीमद् भागवत कथा को सुनने से होते हैं सभी पाप दूर- सुधीर कृष्ण भारद्वाज
रुड़की (मौहम्मद नाजिम )- आज श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर सिविल लाइन रुड़की में कथा व्यास सुधीर कृष्ण भारद्वाज के द्वारा आयोजित की जा रही है। कथा व्यास सुधीर कृष्ण भारद्वाज ने कहा कि सब सनातन धर्म प्रेमियों को श्रीमद् भागवत कथा सुनाई चाहिए एवं पढ़नी चाहिए। श्रीमद् भागवत कथा सुनने मात्र से सभी पाप पुण्य में बदल जाते हैं।
इस अवसर पर सभा के कार्यवाहक प्रधान सुरेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि हमारी सभा हमेशा सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करती आ रही है। इसी क्रम में आज श्रद्धा के दिनों में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन सभा द्वारा किया जा रहा है। सभा के मंत्री सौरव भूषण शर्मा ने कहा कि पितृ पक्ष में सभी शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं, लेकिन अपने पितृ दोष को दूर करने के लिए पितृ पक्ष में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करना अति उत्तम बताया गया है और उससे भी अधिक श्रीमद् भागवत कथा को सुनने का जो लाभ श्रोताओं को मिलता है। उसे सभी पाप दूर हो जाते हैं।
सिद्धेश्वर शिव मंदिर की मुख्य पुजारी पंडित रोहित शर्मा एवं सचिन शर्मा ने कहा कि सभी धर्म प्रेमियों को इष्ट मित्रों सहित कथा में आकर श्रीमद् भागवत कथा सुनाई चाहिए। इस अवसर सावित्री मंगल, पंकज नंदा, पूजा नंदा, सीमा चौधरी, संध्या अरोरा, श्रद्धालु उपस्थित रहे।