हादसा– सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत
हादसा– सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत
ऋषिकेश–ऋषिकेश में हरिद्वार रोड स्थित 72 सीड़ी के सामने एक अज्ञात वाहन ने सड़क पर चल रहे युवक को लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मारकर उड़ा दिया। घटना में सड़क चल रहे युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की मां की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की पहचान करने के प्रयास में जुट गई है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि बनखंडी निवासी महिला सुनीता देवी पुलिस के पास आई। पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका बेटा शिवम रात करीब 11:30 बजे हरिद्वार रोड स्थित 72 सीड़ी के निकट से पैदल घर वापस आ रहा था। इस दौरान हरिद्वार की ओर से आ रही एक लाल रंग की कार ने उसके बेटे को जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में बेटे को सरकारी अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने की वजह से बेटे को एम्स रेफर कर दिया। जब तक बेटे को लेकर स्थानीय लोग एम्स पहुंचे तब तक बेटे ने दम तोड़ दिया। डॉक्टर ने बेटे को मृत घोषित करने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी देकर बुलाया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीएम होने के बाद शव परिजनों को सोपा गया। चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वाहन चालक की पहचान के प्रयास भी पुलिस ने शुरू कर दिए हैं। जल्दी ही अज्ञात वाहन चालक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।