पुलिस ने किया सैक्स रैकेट का खुलासा
पुलिस ने किया सैक्स रैकेट का खुलासा
रायवाला- रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत नेपाली फार्म के निकट एक होटल में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने देह व्यापार करने वाले होटल मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है। जिसे पूछताछ करने के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने होटल मैनेजर को जेल पहुंचा दिया है। रायवाला थाना प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर होटल में एक सिपाही को ग्राहक बनाकर भेजा गया। देह व्यापार की पुष्टि होने पर पुलिस ने छापेमारी कर होटल मैनेजर आनंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया। महिला सब इंस्पेक्टर नमिता सैनी ने तीन महिलाओं को मौके पर पकड़ा है। जिन्होंने आनंद सिंह के बहकावे में आकर देह व्यापार में उतरने की बात कही है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तीनों महिलाओं को देह व्यापार के धंधे से रिहा करवा दिया गया है। होटल मैनेजर आनंद सिंह को कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया है। मामले में पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर मामले में अग्रिम कार्रवाई भी की जाएगी।