रुड़की में तीन अवैध निर्माणों को किया सील
रुड़की में तीन अवैध निर्माणों को किया सील
रूड़की (मोहम्मद नाजिम)–संयुक्त सचिव के नेतृत्व में आज रुड़की शहर में निर्माणों का निरीक्षण किया गया। संयुक्त सचिव द्वारा मौक़े आदेश देकर तीन अवैध रूप से बन रहे निर्माणों को सील किया गया । एक निर्माण दिल्ली रोड पर एक बेसमेंट रामनगर क्षेत्र में एक बेसमेंट तथा व्यावसायिक भवन का तृतीय फ्लोर को सील किया गया । साथ ही जिन निर्माणकर्ताओं द्वारा निर्माणाधीन भवन पर स्वीकृत मानचित्र विवरण ना होने पर चार भवन स्वामियों पर वाद योजित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश सहायक अभियंता को दिये गये। कार्यवाही में तहसील तथा प्राधिकरण टीम द्वारा की गई है।