आनन्द स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर रुड़की में हुआ सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन
आनन्द स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर रुड़की में हुआ सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन
रुड़की (संदीप चौधरी)- आनन्द स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर में पत्रकार वार्ता व सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद कुलश्रेष्ठ, विद्यालय के सहप्रबन्धक दिनेश पंवार, प्रधानाचार्य अमरदीप सिह और वरिष्ठ पत्रकार अनिल पुंडीर ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर छात्र-छात्राओं के विकास के लिए लगातार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ साथ भारतीय संस्कृति से अवगत अपना दायित्व पूर्ण निष्ठा के साथ निभा रहा है। उन्होंने कहा कि ज्ञान प्राप्त कर छात्र-छात्राओं को उस ज्ञान और विद्या का उपयोग समाज और राष्ट्रहित में करना चाहिए।
प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय आख्या प्रस्तुत करते हुए विद्यालय उपलब्धियों, प्रगति एवं आगामी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि समस्त शैक्षिक, बौद्धिक, खेल- कूद, सांस्कृतिक, संस्कारिक, सामाजिक गतिविधियों में विद्यालय के होनहार छात्र-छात्राऐं बढ-चढ कर प्रतिभाग कर विद्यालय एवं रूड़की नगर का नाम रोशन कर रहे है। विद्यालय में संचालित एनसीसी के माध्यम से भी विद्यालय के कैडेटस राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।