दर्दनाक हादसा- सड़क हादसे में दो की मौत
दर्दनाक हादसा- सड़क हादसे में दो की मौत
ऋषिकेश में हरिद्वार रोड पर अखंड आश्रम के निकट दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। दीपावली की रात दो स्कूटी की आपस में भिड़ंत हो गई। घटना में एक युवती सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घटना में घायल हुए चार लोगों को एम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। दो घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। दो घायलों की स्थिति गंभीर बताई गई है।
एम्स चौकी प्रभारी मनवर सिंह नेगी ने बताया कि देर रात अखंड आश्रम के पास दो स्कूटी की आपस में टक्कर होने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक एक युवती सहित दो लोगों की घटना पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर मौजूद नगर निगम के सुपरवाइजर विनेश कुमार ने कई घायलों को प्राइवेट वाहनों से एम्स अस्पताल में उपचार के लिए भेजा। मृतकों की पहचान सर्वहारा नगर ऋषिकेश निवासी 22 वर्षीय रितिक कश्यप और कोटद्वार निवासी 20 वर्षीय आरती के रूप में हुई है। आरती अपने रिश्तेदारी में ऋषिकेश आई हुई थी। घटना के बाद से दो परिवारों में कोहराम मच गया है।