संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता, 27 नवंबर को होनी है शादी
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता, 27 नवंबर को होनी है शादी
मां की सूनी आंखें देख रही राह
रुड़की (मोहम्मद नाजिम)- रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी एक 29 वर्षीय युवक लापता हो गया। वहीं परिजनों ने काफी तलाश करने के बाद युवक का कोई पता नहीं चल पाया है। आगामी 27 नवंबर को युवक की शादी होनी है। परिजनों के मुताबिक ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी सिराज पुत्र मोहम्मद इकबाल उम्र 29 वर्ष बीती 10 नवंबर को घर से काम पर जाने के लिए निकला था।
लापता युवक सिराज इलेक्ट्रिशियन का कार्य करता था। परंतु रात तक युवक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। घर में खुशी का माहौल चल रहा था और युवक के इस तरह से लापता हो जाने पर परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट गया। परिजनों द्वारा युवक की काफी तलाश की गई परंतु युवक का कहीं पता नहीं चल पाया। वहीं गंग नहर पुलिस ने लापता युवक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर युवक की खोजबीन शुरू कर दी गई है।