गौशाला सभा चावमंडी में 19 और 20 नवम्बर को मनाया जाएगा गोपाष्टमी महोत्सव
गौशाला सभा चावमंडी में 19 और 20 नवम्बर को मनाया जाएगा गोपाष्टमी महोत्सव
31 फीट लंबे गोवर्धन महाराज के होंगे विशेष दर्शन
रूड़की से संदीप चौधरी की रिपोर्ट-
रूड़की के चावमंडी स्थित गौशाला सभा में पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए गौशाला सभा के सचिव प्रवीन सिंधु ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गौशाला सभा चावमंडी में 19 व 20 नवंबर को गोपाष्टमी महोत्सव का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय चलने वाले इस महोत्सव मे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी मुजफ्फरनगर से विशेष कारीगर 31 फ़ीट लंबे गोवर्धन महाराज निर्मित करेंगे जिनके दिव्य दर्शन श्रद्धालु कर सकेंगे। साथ ही साथ 19 नवंबर को दोपहर साढ़े तीन बजे चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमे नगर के विभिन्न विद्यालयों से सैंकड़ों बच्चे प्रतिभाग करेंगे। गौशाला सभा के अध्यक्ष प्रमोद गोयल ने कहा कि गाय माता भारतीय संस्कृति की संवाहक है। गोवंश के संवर्धन से हमारा जीवन भी जुड़ा हुआ है। गाय को आम जनमानस से जोड़ने के लिए गौशाला सभा चाव मंडी रुड़की निरंतर प्रयत्नशील है। गौशाला सभा के सभी पदाधिकारी सदस्यगण व आम जनमानस का सहयोग लेकर कार्य निरन्तर जारी है। उन्होंने कहा कि गोपाष्टमी पर्व में गोवर्धन महाराज जी की प्राण प्रतिष्ठा,हवन, छप्पन भोग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने नगरवासियों से अपील की है गोपाष्टमी उत्सव में बढ़ चढ़ कर भाग लें और 31 फीट लंबे गोवर्धन भगवान जी के दिव्य दर्शन के धर्मलाभ उठाएं।