भाकियू एकता ने हरिद्वार जिले की चारों तहसीलों में मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
भाकियू एकता ने हरिद्वार जिले की चारों तहसीलों में मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
रूड़की (मोहमद नाजिम)–भारतीय किसान यूनियन एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट फरमान त्यागी के दिशा निर्देश पर भारतीय किसान यूनियन एकता के पदाधिकारी ने हरिद्वार जिले की सभी तहसीलों में ज्ञापन दिया, जिसमें हरिद्वार में एडीएम को सोनू त्यागी जिला अध्यक्ष हरिद्वार और गुलफाम एडवोकेट राष्ट्रीय महासचिव के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। भगवानपुर तहसील में एसडीम को सिफतैन प्रधान राष्ट्रीय सचिव के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। रुड़की तहसील में अब्दुल कादिर प्रदेश महासचिव, हारून अली के नेतृत्व में एसडीम को ज्ञापन दिया गया। वहीं लक्सर तहसील में प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ रईस अहमद और जीशान अली एडवोकेट के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर सभी किसानों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द गन्ना मूल्य मूल्य निर्धारण किया जाए। क्योंकि पराई सत्र शुरू हो चुका है और अभी तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया गया । बकाया पिछले वर्षों का गन्ना भुगतान तुरंत कराया जाए और बिजली बिलों को माफ किया जाए। इस मौके पर सभी पदाधिकारी में हर तहसील में सैकड़ों सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता किसान आदि मौजूद रहे।