विधायक उमेश कुमार ने किया नाला का उद्घाटन
विधायक उमेश कुमार ने किया नाला का उद्घाटन
नगला इमरती के ग्रामीणों को मिलेगी जल भराव से राहत
रुड़की (संदीप चौधरी)–रुड़की के नगला इमरती ग्राम में पिछले लंबे समय से विवाद के चलते नाला निर्माण कार्य रुका हुआ था जिसके चलते लंबे समय से ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। वहीं अब खानपुर विधायक उमेश कुमार के प्रयासों के बाद नगला इमरती ग्राम में नाला निर्माण कार्य गांव के मौजिज लोगों की मौजूदगी में शुरू कराया गया जिसको लेकर ग्रामीणों ने खानपुर विधायक का आभार जताया। इस दौरान खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा वोटों की सस्ती राजनीति के चलते नाला निर्माण में विवाद किया जा रहा था लेकिन उन्हें जनता ने विधायक चुना है तो उनकी भी जिम्मेदारी है कि वह जनता के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि पिछले पच्चीस सालों से ज्यादा से नगला के ग्रामीण नाला निर्माण न होने से परेशान हैं जिसको लेकर कई बार राजनीति के चलते विवाद भी उत्पन्न हुए लेकिन अब सब की सहमति से नाला निर्माण कार्य शुरू हुआ है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि इस नाले के बनने के बाद नगला गाँव मे पानी भरने की समस्या नही रहेगी और ग्रामीणों को नाला बनने से राहत मिलेगी। वही ग्रामीणों ने विधायक उमेश कुमार का आभार जताते हुए कहा कि नगला इमरती गाँव में विधायक उमेश कुमार ने गाँव में बहुत कार्य कराया है और अब नाले के निर्माण के लिए भी कार्य शुरू करवाया गया है। उन्होंने कहा कि जो लोग राजनीति करते है वह स्वार्थी लोग है और गाँव की जनता विकास करने वाले जनप्रतिनिधियों के साथ है।