रोटरी क्लब रुड़की का तीन दिवसीय कृत्रिम अंग शिविर शुरू
रोटरी क्लब रुड़की का तीन दिवसीय कृत्रिम अंग शिविर शुरू
रुड़की (संदीप चौधरी)- रोटरी क्लब रुड़की की ओर से निशुल्क कृत्रिम हाथ और पैर का शिविर लगाया गया। तीन दिनों तक चलने वाले इस शिविर में सौ से अधिक लोगों के अंग लगाए जाएंगे। रुड़की में देहरादून रोड स्थित निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कमेटी चेयरमैन रोटेरियन सचिन गुप्ता ने बताया कि तीन दिवसीय होने वाले इस शिविर में 9,10 व 11 दिसंबर को प्रत्येक दिन 30-30 लोगों का टारगेट रखा गया है, जिसमें लगभग 100 से ऊपर रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि रोटरी का प्रयास है कि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों तक रोटरी क्लब द्वारा लगाए गए निशुल्क चिकित्सा शिविर मे अधिक से अधिक लोग लाभ प्राप्त करें। तीन दिनों तक चलने वाले शिविर में लोगों को निःशुल्क हाथ और पैर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि रुड़की में तीन दिवसीय कृत्रिम अंग का कैंप लगाया जा रहा है।उन्होंने समाज के लिए अलग करने की बात सोची थी और अब जयपुर और मुंबई की टीम द्वारा कार्य शुरू किया गया है। रोटरी हमेशा लोगों के हितों के लिए कार्य करता है और यह अच्छा प्रयास है जिससे लोगों के जीवन में नया रंग आयेगा।