नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार कर ऋषिकेश लाया गया है। आरोपी का नाम नीरज है और वह गाजियाबाद का रहने वाला है। मामले में कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि कुछ दिन पहले नाबालिग के साथ दुष्कर्म होने का मामला पुलिस के संज्ञान में आया था। जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाना शुरू किया। इसी कड़ी में पुलिस को पता चला की नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी गाजियाबाद का रहने वाला है और वह अपने घर के आसपास छिपा हुआ है। तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला उप निरीक्षक सरोज नौटियाल ने आरोपी को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया है।