थत्यूड़ में 26 अक्टूबर से 8 नवम्बर तक होगा रामलीला का मंचन
थत्यूड़ में 26 अक्टूबर से 8 नवम्बर तक होगा रामलीला का मंचन
थत्यूड़ (सुनील जुयाल) – श्रीराम के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा को लेकर लगभग 65 साल से थत्यूड में रामलीला का मंचन होता आ रहे हैं, जिसमें इस बार आर्दश रामलीला 25 अक्टूबर से 8 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। विकासखंड थत्यूड़ में आर्दश रामलीला कमेटी के तत्वाधान में गत वर्ष की भांती इस बार भी रामलीला का सर्व सहमती आयोजन किया जायेग। समिति ने सभी तैयारियों और व्यवस्थाएं जोर शोर से शुरू करने में जुट गए हैं। रामलीला समिति के अध्यक्ष विजेंद्र असवाल ने बताया कि आम सहमति से 26 अक्टूबर से 8 नवम्बर तक थत्यूड में रामलीला का सुन्दर मंचन किया जायेगा |