भारत मिलाप का दृश्य देख दर्शकों की आंखें हुई नम
भारत मिलाप का दृश्य देख दर्शकों की आंखें हुई नम
नौशाद अली की रिपोर्ट
हरिद्वार ग्राम बहादुरपुर जट्ट की रामलीला में देर रात राम और भरत मिलन का दृश्य दिखाया गया। जिसे देखकर दर्शकों के आंखों में आंसू आ गए। इस दौरान मुख्य अतिथि पंजा खेड़ी के ग्राम प्रधान प्रदीप चौहान और समाजसेवी नितिन पंडित ने पहुंचकर राम, लक्ष्मण और सीता को माला पहनकर उनकी पूजा अर्चना कर रामलीला का शुभारंभ किया। राम का अभिनय कृष्ण पाल चौधरी और भरत का अभिनय बादल पंडित ने किया। वहीं जटायु का अभिनय राकेश उर्फ कुक्कू, मंत्री का अभिनय ललित चौधरी ने किया।
बता दें कि 14 वर्ष का वनवास मिलने के बाद रामचंद्र लक्ष्मण और सीता के साथ वनों में चले गए थे। उनको वापिस बुलाने के लिए उनके भाई भरत और शत्रुघ्न दूत के साथ जाते हैं। दूत के साथ भरत और शत्रुघ्न अयोध्या लौटते हैं। तो वहां चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ देखते हैं। वह सीधे कैकई के महल में जाते हैं और पिताजी के बारे में पूछते हैं। कैकई उन्हें दशरथ की मृत्यु का समाचार सुनाती है। उसे सुनकर भरत विलाप करने लगते हैं। उसके बाद भरत, शत्रुघ्न, कौशल्या वशिष्ठ आदि के साथ जंगल में रामचंद्र से मिलने जाते हैं। वहां उनसे विनय पूर्वक अनुरोध करते हैं कि आप वापस अयोध्या लौटकर राजगद्दी को संभाले। परंतु रामचंद्र ने पिता की आज्ञा का वास्ता देकर भरत को अयोध्या आने से मना करते हैं। अंत में भरत रामचंद्र की खड़ाऊ लेकर अयोध्या वापस लौटते हैं। उन्हें सिंहासन पर रखकर उनके प्रतिनिधि के रूप में राज चलने लगते हैं। इस अवसर पर रामलीला के निदेशक धर्मेंद्र चौहान, रामलीला के प्रधान चौधरी धीर सिंह, सुभाष चौधरी, विनोद, डॉक्टर मास्टर छोटन लाल, नितिन पंडित, अजमेर कश्यप, शिव चौधरी, जोगिंदर कश्यप, पुष्पेंद्र सहित कई लोग उपस्थित रहे।