उत्तरकाशीउत्तराखंडधार्मिक

उत्तरकाशी में ऐतिहासिक रामलीला: कलाकारों ने किया भाव विभोर 

उत्तरकाशी में ऐतिहासिक रामलीला: कलाकारों ने किया भाव विभोर 
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)- आदर्श रामलीला समिति उत्तरकाशी के द्वारा सन् 1952 से अनवरत प्रगति पथ पर निरंतर अग्रसर सृजनात्मक स्वरूप में आयोजित होने वाली सौम्यकाशी {बाड़ाहाट}उतरकाशी की ऐतिहासिक और पौराणिक अखिल कोटी ब्रह्माण्ड नायक जगदीश्वर करूणानिधान सूर्यवंशी मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीरामचंद्र की गौरवमयी 73वीं एवं “अपणी दूध बोली भाषा ( चौथी गढ़वाली बोली भाषा) में रामलीला की पुनरावर्ती जोकि 27 सितंबर से 12 अक्टूबर 2024 एवं विजयदशमी के शुभ अवसर पर 13 अक्टूबर 2024 को नगर परिक्रमा को सुसंपन्न करते हुए रामलीला मंच, रामलीला मैदान, उतरकाशी में प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर वार्षिक मंचन किया जा रहा है।

रामलीला में जिन दृश्यों का मुख्य रूप से मंचन किया जा रहा है। उनमें लंकापति रावण के द्वारा सीता का हरण, शबरी के आश्रम में रामचंद्र, लक्ष्मण का पदार्पण और उनके हाथों से झूठे बेरों को ग्रहण करना। तत्पश्चात श्रीरामचंद्र ,लक्ष्मण से हनुमान और सुग्रीव का मिलन आदि का सुंदर प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव विभोर और मंत्रमुग्ध किया है। मंचन में राम का अभिनय आयुष पंवार, सीता निकिता, लक्ष्मण विनोद नेगी, लंकापति रावण अजय पंवार, हनुमान अनूप रतूड़ी और शबरी प्रमिला भट्ट ने बहुत ही उच्च कोटी का उत्कृष्ट अभिनय कर दर्शकों का मन मोहा है।

अतिथि की श्रृंखला में व्यापार मंडल जोशीयाड़ा के संरक्षक  पारेश्वर सेमवाल और उनके अन्य साथी पदाधिकारी मौजूद थे.इस अवसर पर समिति के संरक्षक प्रेम सिंह पंवार, रमेश चौहान, अध्यक्ष गजेंद्र सिंह मटूड़ा, प्रबंधक भूपेश कुड़ियाल, उप प्रबंधक अमरपाल रमोला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर तस्दीक खान, महासचिव विजय प्रकाश भट्ट, कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह राणा, निर्देशक महेंद्र सिंह पंवार, चंद्रमोहन सिंह पंवार, मीडिया एवं जनसंपर्क प्रभाग अनिल सेमवाल, विकास भट्ट,  ज्योतिषाचार्य माधव प्रसाद नौटियाल शास्त्री मंच  निर्देशक, उपाध्यक्ष रूकम चंद रमोला, शान्ति प्रसाद भट्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर  सुमन राणा, संगीत निर्देशक प्रताप सिंह रावत, मंच निर्देशक केसर सिंह सजवाण, संयोजक खुशहाल सिंह चौहान, कमल सिंह रावत, विजय चौहान, अब्बल  सिंह पंवार, इंद्रेश उप्पल, प्रवीण कैन्तुरा, नाल वादक प्रहलाद सिंह एवं अंशुमान नौटियाल, दिनेश नौटियाल, कर्तव्य मंच के शुभम पंवार, मेकअप मास्टर अमन शाह, अखिलेश उनियाल, सूरज भट्ट, वित्त नियंत्रक विमला जुयाल, सरिता गुसांई, किरन पंवार, उषा चौहान, जगदंबा चौहान, सरिता नौटियाल, राजेश्वरी नौटियाल, सावित्री मखलोगा और नीलम रमोला आदि मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!