रक्षा बंधन पर्व पर चकाचौंध हुए बाजार, बहनों ने की खरीदारी
रक्षा बंधन पर्व पर चकाचौंध हुए बाजार, बहनों ने की खरीदारी
धनौरी (श्रवण गिरी) – सावन माह के बाद अब पूर्णिमा के सुभ अवसर पर सोमवार को रक्षा बंधन पर्व मनाया जाएगा। दुकानदारों में रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर तैयारी पूरी जोर-शोर से कर दी है बाजार में राखी की दुकानें सजने लगे हैं और विभिन्न प्रकार की राखियां ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। भाई-बहन के इस खास पर्व को लेकर हर साल की तरह इस बार भी विभिन प्रकार की राखियां उपलब्ध हैं। आज रविवार को धनौरी के मुख्य बाजार में महिलाओं के द्वारा राखियां, उपहार, मिठाइयां व नए कपड़े खरीदे जा रहे हैं। वहीं कुछ बहनों के द्वारा अपने भाइयों के लिए सोने-चांदी की राखियां भी खरीदी जा रही है। रक्षाबंधन के त्योहारी सीजन पर दुकानदारों के चेहरे पर भी काफी रौनक भी दिखाई दे रही है।
रक्षाबंधन के त्योहार की तैयारी में कपड़ा और उपहार खेल खिलौने की दुकानों से बाजार सजने लगे हैं। कपड़ा दुकानों में नए डिजाइन और रंग-बिरंगे कपड़े उपलब्ध हैं, जिसमें पारंपरिक और आधुनिक फैशन शामिल हैं। वहीं, उपहार की दुकानों पर विशेष रूप से सजाए गए उपहार पैकेज, खिलौने और सजावटी वस्त्र उपलब्ध हैं। इस तरह, धनौरी बाजार ने त्योहार की खुशियाँ बढ़ाने के लिए सजे हुए नजर आ रहे है।