कांग्रेसियों ने पूर्व पीएम स्व. इंदिरा गांधी और पूर्व गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
रुड़की (मोहम्मद नाजिम)- महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न इंदिरा गांधी का शहादत दिवस मनाया गया। साथ ही पूर्व गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान वक्ताओं ने इंदिरा गांधी और सरदार पटेल के योगदान को याद किया।
रुड़की नेहरू स्टेडियम के समीप कांग्रेस नेता पंकज सिंघल के कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम महानगर एड.अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के त्याग, बलिदान एवं साहस को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उनके नेतृत्व में भारतीय सेना ने वर्ष 1971 की जंग में पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए। दुश्मन देश की करीब एक लाख की फौज ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जो एक ऐतिहासिक घटना है। उनको पूरा देश आयरन लेडी के रूप में याद करता है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुभाष सरीन ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का देश के लिए बड़ा योगदान रहा है।
कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी,पूर्व राज्य मंत्री राव शेर मोहम्मद, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुभाष सरीन, पंकज सिंघल, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आशीष चौधरी, एडवोकेट अनिल पुंडीर, प्रणय प्रताप सिंह, लवी त्यागी, अजय चौधरी, भूषण त्यागी, अनिरुद्ध पूरी, विजयपाल सिंह, नीरज अग्रवाल, अर्चित सैनी, विजयपाल भड़ाना, मोहसिन,हिमांशु चौधरी, बेनी प्रसाद सैनी, तहसीन अंसारी, सुशील कश्यप, आदि कांग्रेस कार्यकर्ता है पदाधिकारी उपस्थित रहे।