उत्तराखंडक्राइम

बड़ी खबर- 10 हजार की रिश्वत लेते प्रशासनिक अधिकारी गिरफ्तार 

बड़ी खबर- 10 हजार की रिश्वत लेते प्रशासनिक अधिकारी गिरफ्तार 

हल्द्वानी- सीएम पुष्कर सिंह धामी भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार कर रहे हैं। वहीं हल्द्वानी में विजिलेंस ने पीआरडी कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी को ड्यूटी लगाने के नाम पर दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। विजिलेंस अफसरों के मुताबिक सीएम धामी द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुहिम चलाने के निर्देश दिये गये थे। इस सम्बन्ध में सेक्टर हल्द्वानी में प्राप्त शिकायत पर निदेशक सतर्कता, उत्तराखंड के आदेशानुसार आज पुलिस उपाधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर हल्द्वानी, नैनीताल अनिल सिंह मनराल के पर्यवेक्षण और निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी के नेतृत्व में विजिलेंस टीम द्वारा शिकायतकर्ता पीआरडी जवान की शिकायत पर पीआरडी कार्यालय में नियुक्त प्रशासनिक अधिकारी अश्विनी कुमार निवासी ग्राम सिकंदराबाद उझानी जिला बदायूं हॉल निवास कलेक्ट्रेट कॉलोनी रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर को शिकायतकर्ता से दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि उसके द्वारा युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल (PRD) कार्यालय में तैनात प्रशासनिक अधिकारी अश्विनी कुमार से ड्यूटी लगाने का निवेदन किया तो इनके द्वारा ड्यूटी लगाने की एवज में पंद्रह हजार रुपये की डिमांड की गई थी। और निवेदन करने पर दस हजार में मान गये थे। प्रार्थी की ड्यूटी अक्टूबर महीने में जिला आबकारी कार्यालय रुद्रपुर में लगाई गई है। प्रार्थी ने अपनी पारिवारिक समस्या के चलते आरोपी से अपनी ड्यूटी गोरखपुर की ओर लगाने के लिए निवेदन किया तो उनके द्वारा द्वारा दस हजार रुपये की मांग की गयी। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता है। शिकायतकर्ता की शिकायत की जांच कराने पर शिकायत सही पाए जाने पर निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया। ट्रैप टीम द्वारा प्रशासनिक अधिकारी अश्विनी कुमार को शिकायतकर्ता से दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

ट्रैप टीम में ट्रैप प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी के अतिरिक्त निरीक्षक विनोद कुमार यादव, उपनिरीक्षक कैलाश चन्द्र जोशी, हेड कांस्टेबल दीप चन्द्र जोशी और कांस्टेबल नवीन कुमार शामिल रहे। निवेशक सतर्कता ने टैप टीम को पांच रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की। वहीं पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल ने अपील की है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!