किंग कोबरा सांप निकलने से मचा हड़कंप
किंग कोबरा सांप निकलने से मचा हड़कंप
ऋषिकेश- ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर के एक घर की रसोई में किंग कोबरा सांप दिखाई देने से हड़कंप मच गया। रसोई में काम कर रही महिलाओं ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। वन विभाग की टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद किंग कोबरा सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है। वन कर्मचारी कमल राजपूत ने बताया कि ज्यादातर यह सांप इस इलाके में नहीं दिखाई देता है। संभवत उमस और गर्मी की वजह से यह सांप किसी तरह जंगल से भटककर रिहायशी इलाके में पहुंचा है। गनीमत रही कि सांप ने किसी को काटा नहीं अन्यथा उसकी जान को बचाना भारी पड़ता। शिवाजी नगर निवासी विनय ने बताया कि किंग कोबरा सांप होने की जानकारी मिलने के बाद पूरा परिवार डर गया। वन विभाग की टीम ने जब सांप को पकड़ा तब परिवार वालों ने राहत की सांस ली।