बाहरी लोगों का पुलिस करें सत्यापन
बाहरी लोगों का पुलिस करें सत्यापन
व्यापार मंडल ने एसपी से की मांग
ऋषिकेश- शहर में बाहरी लोगों का पुलिस सत्यापन नहीं होने से व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। व्यापारियों ने ऋषिकेश कोतवाल खुशीराम पांडे के माध्यम से एसपी देहात कमलेश उपाध्याय को एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में व्यापारियों ने नगर और ग्रामीण क्षेत्र में निरंतर रूप से बाहरी लोगों का पुलिस सत्यापन करने की मांग की है। व्यापार मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया ने बताया कि लगातार व्यापार मंडल को स्थानीय लोगों के शिकायत मिल रही है कि बाहरी लोग क्षेत्र में आकर बिना पुलिस सत्यापन के व्यापार कर रहे हैं। जिन्होंने किराए पर मकान लेने के दौरान भी अपना पुलिस सत्यापन नहीं कराया है। ऐसी स्थिति में अंदाजा लगाया जा रहा है कि असामाजिक तत्व अपनी पहचान छुपा कर क्षेत्र में आपराधिक वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इसलिए व्यापार मंडल ने नगर और ग्रामीण क्षेत्र में बाहरी लोगों का पुलिस सत्यापन करने की मांग की है। एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया कि समय-समय पर अभियान चलाकर बाहरी लोगों का पुलिस सत्यापन किया जाता है। व्यापारियों की मांग पर फिर से अभियान चलाया जाएगा।