फर्जी डॉक्टर बना युवक एम्स में पकड़ा
फर्जी डॉक्टर बना युवक एम्स में पकड़ा
पुलिस के हवाले कर कानूनी कार्रवाई की मांग
मोबाइल में मिली लाखों की ट्रांजैक्शन
ऋषिकेश- ऋषिकेश एम्स में फर्जी डॉक्टर बनकर घूम रहा एक युवक पकड़ा गया है। एम्स के प्रशासनिक अधिकारी ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है। तहरीर देकर युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए भी कहा है। एम्स के पीआरओ हरीश थपलियाल ने बताया कि आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में डॉक्टर की वर्दी पहनकर घूम रहे युवक को सिक्योरिटी गार्ड्स ने रोक लिया। पूछताछ करने पर युवक ने खुद को न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट का डॉक्टर बताया। लेकिन कई सवालों के जवाब युवक सही नहीं दे सका। शक होने पर युवक के फर्जी डॉक्टर होने का खुलासा हुआ। युवक का नाम सचिन कुमार निवासी कृष्ण नगर कॉलोनी ऋषिकेश बताया गया है। पुलिस ने मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है। आरोपी के कब्जे से 10 हजार नकद और उसके मोबाइल से ऑनलाइन लाखों रुपए की ट्रांजेक्शन होने की जानकारी भी हुई है।