नैनबाग: आरजेजे ने छात्र संघ चुनाव को लेकर की बैठक
नैनबाग: आरजेजे ने छात्र संघ चुनाव को लेकर की बैठक
नैनबाग (शिवांश कुंवर)- राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में छात्रसंघ चुनाव को लेकर रवांई जौनपुर जौनसार छात्र संगठन ने बैठक की। बैठक में छात्रसंघ चुनाव में प्रत्याशियों के चयन सहित कई विषयों को लेकर चर्चा की। RJJ छात्र संगठन के अध्यक्ष गोविन्द रफ्तार और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेश तोमर ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव को लेकर आरजेजे ने पूरी तैयारियां कर ली है। चुनाव की तिथियां आते ही जल्द प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी।
इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष आकाश चौहान, पूर्व छात्रसंघ सचिव पुनीत निराला, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्षा रिषिका रावत, कपिल, तनिष्क, सुहानी, साक्षी, कशिश, मनोज, सचिन, गौरव, करण, अंजली, शिवानी,राखी,अमीशा,आशिका, आदि उपस्थित रहे।