38वें राष्ट्रीय खेल देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में राष्ट्रीय खेल देखने पहुंचे देवांशी स्पोर्ट्स स्कूल नैनबाग के छात्र-छात्राएं
38वें राष्ट्रीय खेल देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में राष्ट्रीय खेल देखने पहुंचे देवांशी स्पोर्ट्स स्कूल नैनबाग के छात्र-छात्राएं
देहरादून (शिवांश कुंवर)- 38वें राष्ट्रीय खेल देहरादून के रायपुर में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में देवांशी स्पोर्ट्स स्कूल नैनबाग के छात्र/छात्राएं राष्ट्रीय खेलो को देखने पहुंचे देवांशी छात्र-छात्राओं ने शूटिंग डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन सुभाष राणा व स्पोर्ट्स स्कूल के संस्थापक पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा से मुलाकात कर स्पोर्ट्स कॉलेज का भ्रमण किया।
पूर्व खेल मंत्री नारायण राणा का कहना है कि नेशनल खेल देखने से युवाओं को सही मायनों में खेल भावना को समझने का अवसर मिलता है। वे देखते हैं कि कैसे खिलाड़ी अपने शरीर को फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और कैसे वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं।
नेशनल खेल देखने से युवाओं को टीम वर्क और सहयोग के महत्व को समझने का अवसर मिलता है। वे देखते हैं कि कैसे खिलाड़ी अपने साथियों के साथ मिलकर काम करते हैं और कैसे वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक दूसरे का समर्थन करते हैं। युवाओं को प्रेरणा और उत्साह का संचार होता है। वे देखते हैं कि कैसे खिलाड़ी अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और कैसे वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए उत्साहित रहते हैं। इस मौके पर देवांशी स्पोर्ट्स स्कूल प्रधानाचार्य मनजीत कंडारी,अरविंद पंवार,सूरज प्रकाश खन्ना,आरती असवाल,रुचि पंवार,प्रतीक्षा राजपूत,सुखपाल राना,सुनील नेगी, आदि मौजूद रहे।