करंट लगने से कर्मचारियों की दर्दनाक मौत
करंट लगने से कर्मचारियों की दर्दनाक मौत
ऋषिकेश
ऋषिकेश में निर्माण एवं अनुरक्षण इकाई गंगा के कार्यालय में तैनात चतुर्थ कर्मचारी की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान विपिन कुमार निवासी खारा स्रोत मुनिकीरेती के रूप में हुई है। विपिन की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। अस्पताल में पंचनामें की कार्रवाई के दौरान परिजन रोते बिलखते हुए नजर आए है। मामले में परिजनों ने निर्माण एवं अनुरक्षण इकाई गंगा के अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। एसएसआई उत्तम रमोला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। प्रथम दृष्टि चतुर्भुज कर्मचारियों की मौत करंट लगने से भी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के स्पष्ट कारण पता चल पाएंगे। वहीं विभाग के अधिकारियों ने भी मामले में अपनी ओर से जांच शुरू कर दी है।