उत्तराखंड

रबी महोत्सव में किसानों को दी उन्नत खेती की जानकारी

रबी महोत्सव में किसानों को दी उन्नत खेती की जानकारी

नैनबाग (राजीव डोभाल)- तहसील नैनबाग के अंतर्गत न्याय पंचायत मौगी में कृषक महोत्सव 2023 का शुभारंभ ज्येष्ठ प्रमुख जौनपुर सरदार सिंह कंडारी ने किया। वहीं न्याय पंचायत द्वारागढ़ में आयोजित कृषक महोत्सव कार्यक्रम  द्वारागढ़ प्रधान दिनेश सिंह रावत की अध्यक्षता में किया गया। सरकार द्वारा जिले के प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर खेती, बागवानी एवं पशुपालन से जुड़े विभिन्न किसानों को सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी देने के साथ ही विभिन्न सेवाएं और सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। किसानों के आजीविका को बेहतर अवसर पैदा करने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कृषक महोत्सव के आयोजन के जरिए जागरूकता बढ़ाने और किसानों को खेती बागवानी पशुपालन आदि से जुड़ी सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसान सम्मान निधि एकीकृत खेती जैविक खेती आदि योजनाओं का लाभ काश्तकारों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
न्याय  पंचायत द्वारगढ़ में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान दिनेश सिंह रावत ने कहा कि हमें खेती एवं पशुपालन के पारंपरिक व्यवसाय में नए तौर तरीकों और वैज्ञानिक तकनीक का समावेश कर गांव में आजीविका के बेहतर अवसर हम लोग पैदा कर सकते हैं। सरकार इस दिशा में कारगर कदम काश्तकारों के हितों को लेकर उठा रही है।

काश्तकार व सामाजिक कार्यकर्ता शरण सिंह पंवार का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कृषक महोत्सव के आयोजन के जरिए जागरूकता बढ़ाने और किसानों को खेती बागवानी में पशुपालन आदि से जुड़ी हर सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है। जो की एक बहुत ही सराहनीय कदम है। कृषक महोत्सव में कृषि एवं समस्त रेखीय विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों के स्टाल लगाए गए थे। जिसमें सभी विभागों द्वारा किसानों को विभाग एवं सरकार से संबंधित जानकारियां देने के साथ-साथ कृषक यंत्र बीज दवाइयां वितरण के साथ कृषि यंत्र भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम में जौनपुर ब्लाक के कृषि अधिकारी अनिल कुमार मलिक ने काश्तकारों को जानकारी देते हुए कहा कि कृषि महोत्सव के द्वारा सरकार एवं कृषि विभाग व समस्त रेखीय विभाग जिसमें उद्यान विभाग पशुपालन सहकारिता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ सीधे काश्तकारों  तक पहुंचे तथा किसानों को सरकार की हर योजना का लाभ आसानी से मिल सके।
वही कल बुधवार को न्याय पंचायत श्रीकोट व न्याय पंचायत कैम्पटी के अंतर्गत ग्राम पंचायत तिमलियाल गांव में रवि कृषि महोत्सव का शुभारंभ किया गया, जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह द्वारा की गई। सभी समस्त रेखीय विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जिसमें समस्त विभागों द्वारा कष्ट कारों को कृषि पशुपालन उद्यान विभाग से संबंधित जानकारियां दी गई।

इस मौके पर जौनपुर ब्लॉक कृषि अधिकारी अनिल कुमार मलिक, सहायक कृषि अधिकारी शिवानी चौधरी ,सहायक कृषि अधिकारी अमित कुमार, सहायक कृषि अधिकारी सुनील कुमार डोगरा,उद्यान विभाग से वीरेंद्र असवाल , सहायक कृषि अधिकारी न्याय पंचायत मौगी अमेज कुमार ,पशुपालन विभाग जयपाल सिंह तोमर, काश्तकार जब बरसिया राजेंद्र सिंह रावत, श्री चंद, जगत सिंह राय सिंह, गुड़वीर सिंह पवार, सत्य सिंह राणा, सिकंदर सिंह, देशपाल सिंह पवार, आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!