राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में छात्रसंघ निर्वाचन के लिए 2023 अधिसूचना जारी
राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में छात्रसंघ निर्वाचन के लिए 2023 अधिसूचना जारी
थत्यूड़ (शिवांश कुंवर)- राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार छात्रसंघ निर्वाचन के लिए 2023 प्राचार्य डॉ. पंकज कुमार ने कार्यक्रम अधिसूचना जारी की गई। जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर नियमानुसार चुनाव होने हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. उर्वशी पंवार ने बताया कि चुनाव समिति एवं महाविद्यालय के सभी शिक्षण और गैर शिक्षण कर्मचारी निष्पक्ष चुनाव व वैध मतदान हेतु प्रतिबद्ध रहेंगे। अधिसूचना जारी होने के साथ ही परिसर में आचार संहिता एवं धारा 144 लागू हो गई है।