पानी की कमी से जूझ रही नैनबाग की जनता, जल संस्थान के खिलाफ रोष
पानी की कमी से जूझ रही नैनबाग की जनता, जल संस्थान के खिलाफ रोष
नैनबाग(शिवांश कुंवर)- नैनबाग जल संस्थान की लापरवाही से नैनबाग के लोगों को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। कई दिनों से जल संस्थान पानी की आपूर्ति नहीं कर पा रहा है। आए दिन बनी रहती पानी के कमी के कारण लोगों को दैनिक कार्यों में परेशानी हो रही है। लोगों का यह भी कहना है की समस्या कई दिनों से चल रही है और आए दिन पानी की समस्या से गुजरना पड़ता है।
स्थानीय निवासी अरुण सजवाण का कहना है कि आए दिन पानी की समस्या को लेकर उत्तराखंड जल संस्थान टिहरी में फोन द्वारा शिकायत भी की थी, लेकिन इसके बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया। विभाग अपने जिम्मेदारियां से लापरवाह है।
स्थानीय निवासी उपेंद्र पंवार का कहना है कि एक सप्ताह से पानी की समस्या आ रही है। विभाग का कोई भी कर्मचारी उपलब्ध नहीं है, जिस पर हम अपनी शिकायत दर्ज कर सकें।
स्थानीय निवासी अभिषेक कवि का कहना है कि नैनबाग में जेई जल संस्थान में शिकायत सुनने तक नहीं आते है, जिससे कि लोगों को भारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है।
नैनबाग जल संस्थान अवर अभियंता अरविंद सजवाण का कहना है कि विभाग के कर्मचारी काम पर लगे हुए हैं। जल्द ही पेयजल की आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी।