हरिद्वार ज्वेलर्स लूट कांड के बाद एक्शन में पुलिस, ज्वेलर्स की सुरक्षा को लेकर उठाए कई कदम
हरिद्वार ज्वेलर्स लूट कांड के बाद एक्शन में पुलिस, ज्वेलर्स की सुरक्षा को लेकर उठाए कई कदम
RISHIKESH- हरिद्वार में ज्वेलर्स लूट कांड के बाद पुलिस एक्शन में दिखाई दे रही है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने अपने-अपने थाना कोतवाली क्षेत्र में ज्वेलर्स की सुरक्षा को लेकर पुख्ता प्रबंध करने शुरू कर दिए हैं। इसमें ज्वेलर्स का सहयोग भी पुलिस ले रही है। इस संबंध में ऋषिकेश कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया और मुनिकीरेती के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने अपने क्षेत्र के ज्वेलर्स को बुलाकर बैठक की। जिसमें ज्वेलर्स को पुलिस ने कई प्रकार के दिशा निर्देश दिए। सबसे पहले ज्वेलर्स को अपने-अपने प्रतिष्ठानों में अलार्म के साथ सीसीटीवी अनिवार्य रूप से लगाकर उनकी रिकॉर्डिंग 90 दिनों तक सेफ रखने के लिए कहा। इसके अलावा प्रतिष्ठानों में रखे सिक्योरिटी गार्ड और कर्मचारियों का सत्यापन कराने के भी निर्देश दिए। सुरक्षा की दृष्टि से दुकान पर आने वाले लोगों को हेलमेट उतार कर दुकान में प्रवेश देने और अपने क्षेत्र की पुलिस के मोबाइल नंबर मोबाइल में सेव करने के लिए कहा। बैठक में ज्वेलर्स ने पुलिस को सहयोग देने का भरोसा दिया है। पुलिस ने भी ज्वेलर्स की सुरक्षा को लेकर हर संभव कदम उठाने का दावा किया है।