अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पताल एवं झोलाछाप डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग बहुत जल्द करेगा कार्रवाई
अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पताल एवं झोलाछाप डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग बहुत जल्द करेगा कार्रवाई
रुड़की (संदीप चौधरी) –रुड़की क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे अस्पताल एवं झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने के लिए हरिद्वार स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। आपको बता दे कि रुड़की एवं देहात क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों एवं झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक पर सीएमओ हरिद्वार ने एक टीम गठित कर कार्रवाई करने की बात कही है। वही बुगावाला क्षेत्र के एक डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जब सीएमओ हरिद्वार से इस वीडियो के बारे में पूछा गया तो उनका कहना है कि ऐसे डॉक्टरों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। कुछ समय पहले कुछ डॉक्टरों द्वारा अपने क्लीनिक के बाहर बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर उनके ऊपर बीएमएस की डिग्री दर्शी गई थी, लेकिन जैसे ही एसटीएफ की कार्रवाई हुई । इस तरह के डॉक्टर जिनके पास फर्जी बीएमसी की डिग्री थी वह अपने क्लीनिक बंद कर भूमिगत हो गए थे, लेकिन एक बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि आखिरकार ऐसे डॉक्टर को भारतीय चिकित्सा परिषद में रजिस्ट्रेशन किसने कराया। वही जब इस बारे में सीएमओ हरिद्वार मनीष दत जानकारी मांगी तो उनका कहना है कि इस तरह का मामला हमारे संज्ञान में भी आया है । बहुत जल्द ऐसे डॉक्टर पर कार्रवाई की जाएगी जो की फर्जी डिग्री या फिर किसी भी क्लीनिक पर किसी और डॉक्टर का डिग्री या रजिस्ट्रेशन लगाकर कार्य करता पाया गया तो उसके ऊपर विभाग को गुमराह करने का केस दर्ज कराया जाएगा।