रुड़की पहुंचा 107 पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था
रुड़की पहुंचा 107 पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था
रुड़की (मौहम्मद नाज़िम)–पिरान कलियर में चल रहे 755 वें सालाना उर्स में आज 107 पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था लाहौरी एक्सप्रेस से रुड़की स्टेशन पहुँचा। जहां कड़ी सुरक्षा के बीच जायरीनों को रोडवेज की बसों से पिरान कलियर पहुंचाया गया। आपको बता दें कि पाकिस्तानी जायरिनो की रहने खाने की व्यवस्था साबरी गेस्ट हाउस में की गई है। वही 5 दिनों तक पाकिस्तानी जायरीन पिरान कलियर में रहेंगे और उसके बाद साबिर पाक दरगाह में चादर पोशी भी करेंगे। वही सुरक्षा के लिहाज से खुफिया विभाग और पुलिस प्रशासन भी जायरीनों पर नजर बनाए रखेगा
।