उत्तराखंड

16 अक्टूबर को पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में निकाली जाएगी कांग्रेस किसान सम्मान ट्रैक्टर यात्रा  

16 अक्टूबर को पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में निकाली जाएगी कांग्रेस किसान सम्मान ट्रैक्टर यात्रा  

 

 

हरिद्वार (नौशाद अली)- कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजेश रस्तोगी ने हरिद्वार के ग्राम प्रतापपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के 16 अक्टूबर को पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में आयोजित होने वाली कांग्रेस किसान सम्मान ट्रैक्टर यात्रा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। यात्रा नारसन, लिब्बरहेड़ी से पुरानी कचहरी रुड़की तक निकाली जाएगी।

 

कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजेश रस्तोगी ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की विरोधी है। भाजपा सरकार ने किसानों के स्वाभिमान को कुचला और छला है। किसान की आमदनी दुगनी करने का वायदा करके भाजपा मुकर गई है। कहा कि जिला पंचायत सदस्य संजय सैनी, मंडी परिषद के पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह, किसान नेता पंडित सुरेन्द्र शर्मा, किसान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव केपी तोमर, खानपुर ब्लॉक अध्यक्ष नीटू चौधरी, लक्सर ब्लॉक अध्यक्ष अरुण चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश सैनी, सुल्तानपुर ब्लॉक अध्यक्ष गुफरान अंसारी, मोहम्मदपुर ब्लॉक अध्यक्ष आकिल हसन , युवा इंका अध्यक्ष अंकित चौधरी, महिला सेवादल अध्यक्ष हीना खातून, एससीएसटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सचिन पालीवाल, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव फिरोज सिद्दीकी, ओबीसी के जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी, महिला नगर अध्यक्ष कमला पांडे, कांग्रेस नेता अनुज सैनी सहित लक्सर के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से हरीश रावत की किसान सम्मान ट्रैक्टर यात्रा में शामिल होंगे , इस अवसर पर प्रधान रोनिक कुमार तथा ग्राम डुंगरपुर में किसान नेता अनुज सैनी कांग्रेस के दलित नेता अजीत सिंह कांग्रेस सेवा दल के जिला संगठन मंत्री सतपाल सैनी मोहन, प्रधान राजकुमार, विजय सैनी, डीके विभाकर, कालेराम, पूर्व प्रधान पिरथी सिंह, सुखदास सिंह, रवि कुमार, विकास, रोहित, ब्लॉक अध्यक्ष गुफरान अंसारी, ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश सैनी, राजेश सैनी, संजय कुमार सैनी, अनिल सैनी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!