श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर
श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर
1600 छात्राओं और शिक्षिकाओं ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
रुड़की (नाजिम )- लाल कुर्ती रुड़की स्थित श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में स्वराज फाउंडेशन और भारतीय जनता पार्टी जिला रुड़की द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में बनाते हुए एक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर शिविर में निशुल्क सेवाएं दे रहे चिकित्सकों को भी प्रबंध समिति की ओर से सम्मानित किया गया। शिविर में लगभग 1600 बालिकाओं और 50 शिक्षिकाओं ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि स्वास्थ्य एक मूल अधिकार है स्वास्थ्य शिविर हमारी समाज में स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आयोजकों और विशेष कर पंकज नंदा तथा पूजा नंदा को इस सुंदर पहल के लिए बधाई दी।
विद्यालय के प्रबंधक और अध्यक्ष ललित मोहन अग्रवाल ने कहा कि आजकल की दौड़ती जीवन शैली में हमारा स्वास्थ्य धीरे-धीरे प्रभावित हो रहा है। तनाव अवस्थित आहार अशुद्ध जीवन शैली और प्रदूषण के कारण हम अक्सर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। भाजपा जिला उपाध्यक्ष और आयुष्मान भव योजना के जिला संयोजक प्रदीप पाल ने कहा कि इस संकट के सामने खड़ा होने के लिए यह स्वास्थ्य शिविर एक सुंदर पहल है। इसके माध्यम से सशक्त और स्वस्थ जीवन की दिशा में कदम उठाने की आवश्यकता है। रोटरी आरसीसी अध्यक्ष पूजा नंदा ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका उद्देश्य हमारे समाज के सभी वर्गों को स्वास्थ्य सेवाओं और जागरूकता की दिशा में मार्गदर्शन करना है। वहीं पूजा नंदा ने अंत में विद्यालय प्रबंध समिति की ओर से स्वास्थ्य शिविर के आयोजकों का धन्यवाद दिया। स्वास्थ्य शिविर में फिजिशियन के रूप में डॉ देवेश शर्मा, न्यूरोथेरेपिस्ट के रूप में डॉक्टर देशराज सिंह, दंत रोग डॉक्टर वंश शर्मा, डाइटिशियन के रूप में डॉक्टर शिखा सैनी , इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में छात्राओं ने अपना उपचार कराया और परीक्षण कराया, इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक व अध्यक्ष ललित मोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष राकेश कुमार अग्रवाल ,प्रबंध समिति के सदस्य राजेंद्र कुमार अग्रवाल प्रबंध समिति के सदस्य जयचंद गोयल, राकेश वर्मा, अशोक गुप्ता, विद्यालय की प्रधानाचार्य अनु शर्मा, विद्यालय की अध्यापिकाएं , छात्राएं, भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।