उत्तराखंड

कांग्रेस करेगी मुख्यमंत्री आवास का घेराव 

कांग्रेस करेगी मुख्यमंत्री आवास का घेराव 

रुड़की (नाजिम )- जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की महानगर के कैम्प कार्यालय पर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस की। महानगर जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि विगत दिनों आई बाढ़ के कारण किसानों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ, लेकिन राज्य सरकार ने ऊंट के मुंह में जीरा जैसी मुआवजा देने की पेशकश की, जिसे भी पूर्णतः नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण किसानों के आक्रोश को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण माहरा के आह्वान पर मुख्यमंत्री आवास को घेरने का कार्यक्रम 23 सितंबर को प्रस्तावित है, जिसके लिए अधिक से अधिक संख्या में किसान व कांग्रेस कार्यकर्ता देहरादून पहुंचेंगे। राजेंद्र चौधरी ने कहा कि नगर निगम अपनी जिम्मेदारियां से भाग रहा है तथा रुड़की में चारों तरफ डेंगू और वायरल बुखार फैला हुआ है जिसके कारण सैकड़ों मौत हो चुकी है और प्रशासन चुपचाप बैठा है। साथ ही कहा कि केंद्र सरकार द्वारा महिला आरक्षण विधेयक में पिछड़ी जाति की महिलाओं के लिए  कोई स्थान न होना। इस बात का पर्याप्त सबूत है कि भाजपा की सरकार पिछड़ा विरोधी है और ना ही महिला आरक्षण का लाभ आने वाले लोकसभा चुनाव में मिलेगा। राज्यसभा व विधान परिषद में महिला आरक्षण की कोई बात है, जिससे यह साबित होता है कि केन्द्र सरकार महिलाओं को ठगने का काम कर रही है। राजेंद्र चौधरी ने कहा कि राशन कार्ड बनाने का काम ठप है जिस कारण लोगों को राशन नहीं मिल रहा है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री राव शेर मोहम्मद ने कहा कि रुड़की नगर निगम के प्रशासक सीडीओ हरिद्वार नगर निगम में कभी-कभी आते हैं और उसका लाभ स्थानीय कर्मचारी व अधिकारी उठा रहे हैं टेंडर में भ्रष्टाचार की बातें सुनी जा रही हैं। डेंगू के लिए कोई छिड़काव व सफाई कार्य नगर निगम नहीं कर रहा है। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आशीष चौधरी ने भी छात्रों के साथ हो रहे हैं उत्पीड़न के विषय में प्रेस के माध्यम से अपनी पीड़ा रखी। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नीरज सैनी, मोहम्मद रिजवान, पीसीसी सदस्य अरविंद कुमार, पूर्व यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय चौधरी, पूर्व यूथ कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री यासर अराफात मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!