महिला प्रधान को स्वच्छता अभियान के लिए किया सम्मानित
महिला प्रधान को स्वच्छता अभियान के लिए किया सम्मानित
रुड़की (संदीप चौधरी)– यूँ तो हरिद्वार जनपद में अनेको महिला ग्राम प्रधान के तौर पर कार्य कर रही है पर अधिकतर महिला प्रधानों के पति ही ग्राम के काम करते है पर नारसन ब्लॉक के गाँव लिब्बरहेड़ी मे बहुत कम समय मे स्वच्छ अभियान के तहत सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के एवज़ में ग्राम प्रधान शबनम को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया इस बारे में ग्राम प्रधान और ग्रामीणों का कहना है कि आज़ादी के बाद पहली बार गाँव लिब्बरहेड़ी की महिला ग्राम प्रधान को सम्मानित करना बड़े गर्व की बात है और सबसे बड़ी बात यह है कि मुस्लिम परिवार से होने के बावजूद ग्राम प्रधान शबनम खुद गाँव की सफ़ाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम कराती है। ग्राम प्रधान शबनम का कहना है कि उनको बडी ख़ुशी हुई कि जब उनके कार्यो को लेकर जिलाधिकारी ने उन्हें सम्मानित कर अवार्ड दिया। ग्राम प्रधान ने यह भी बताया कि वह हमेशा अपने गाँव के लिए कार्य करती रहेंगी हालांकि बहुत से कार्य कराने में उन्हें कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ता है पर वह हिम्मत ना हारते हुए सुबह से ही सफाई कर्मियों को सफ़ाई करने के लिए लगा देती है । वही गाँव के लोगों का भी कहना है कि महिला ग्राम प्रधान की इस कार्यशैली से गाँव की और भी महिलाओं का उत्त्साह वर्धन हो रहा है।