विधायक प्रदीप बत्रा ने किया शहर की विभिन्न सड़कों का स्थलीय निरिक्षण
विधायक प्रदीप बत्रा ने किया शहर की विभिन्न सड़कों का स्थलीय निरिक्षण
रुड़की (मौहम्मद नाजिम )- गत भारी बरसात के कारण रुड़की शहर की कई सड़कों में जलभराब हो गया था, जिसके कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई थी। वहीं क्षेत्रीय विधायक प्रदीप बत्रा ने शहर की जनता से बरसात खत्म होने के बाद शहर को गड्ढा मुक्त बनाने का वादा किया था। इसी क्रम में नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के सम्बंध में किये गए अपने वादे के अनुसार विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने जल्द से जल्द शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए सख्त निर्देश दिए। इसके साथ विधायक ने अम्बरतालाब और चावमंडी की सड़कों में चल रहे कार्यों का विभाग के जेई और अन्य कर्मचारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण भी किया। वहीं विधायक ने अन्य सड़कों के गडढों को चिन्हित कर सड़कों की मरम्मत के कार्य को शीघ्र करने के लिए निर्देशित किया।