नैनबाग के गरखेत में 26 वां विशाल खेलकूद ,सांस्कृतिक और विकास महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ
नैनबाग के गरखेत में 26वां विशाल खेलकूद ,सांस्कृतिक और विकास महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ
नैनबाग (अमित नौटियाल/रोशन वर्मा)– टिहरी जिले के विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास मंच गरखेत द्वारा राजकीय इंटर कालेज गरखेत प्रांगण में तीन दिवसीय 26 वां विशाल खेलकूद ,सांस्कृतिक एवं विकास महोत्सव का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि जौनपुर ब्लॉक की निवर्तमान प्रमुख सीता रावत, निवर्तमान ज्येष्ठ प्रमुख सरदार कण्डारी ,निवर्तमान कनिष्ट प्रमुख समीर पंवार , निवर्तमान प्रधान संगठन अध्यक्ष सुन्दर सिंह रावत , उद्योगपति अरविंद पुण्डीर , समिति के अध्यक्ष सुरेश पंवार सहित अनेक गणमान्य लोगों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर व रीबन काटकर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जौनपुर ब्लॉक की निवर्तमान प्रमुख सीता रावत से समिति के साथ-साथ सभी खेल प्रेमियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जौनपूर क्षेत्र अपनी संस्कृति के साथ ही खेल में आगे बढ़ने कार्य कर रहा है जिससे क्षेत्र की छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के साथ-साथ स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा मिलता है।
कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट कर अनेक रंगारग प्रस्तुत दी गई जिसमें दर्शकों ने जमकर तालियां बटोरी । इस दौरान जूनियर कब्बड़ी का उद्घाटन मैच राइंका गरखेत व राजधानी क्लब द्वारगढ़ के बीच खेला गया जिसमें द्वारगढ़ की टीम विजेता रही। वहीं कब्बड़ी का दूसरा मैच परोगी व मसूरी के बीच खेला गया जिसमें मसूरी की टीम विजेता रही। आपको बता दें कि तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में कबड्ड़ी गांव वाईज , वॉलीबॉल ग्राम पंचायत वाईज , बालिका कबड्ड़ी ओपन , कबड्ड़ी जूनियर , सामान्य ज्ञान के साथ साथ अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं रात्रि संध्या में जौनसारी लोक गायक अनूप चांगटा , लोक गायिका मंजू नौटियाल , हिमाचली गायिका रोहिनी डोगरा , सूरज शाह सहित अनेक स्थानीय गायक कलाकार अपनी रंगारग प्रस्तुति देंगे।
इस दौरान धनोल्टी उप जिलाधिकारी मंजू राजपूत , तहसीलदार राजेन्द्र मंमगाई , पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रेशमी राणा , मीनाक्षी चौहान , विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील पंवार , पीटीए अध्यक्ष् चमन दास ,समिति के अध्यक्ष सुरेश पंवार ,सचिव सुनील भंडारी ,उपाध्यक्ष राकेश शाह , नरेश पंवार , निवर्तमान प्रधान हरिदास अनिल रावत , कोषाध्यक्ष रघुवीर चौहान , संजय रावत , दीपक पंवार , कपिल भण्डारी , श्याम सिंह चंदोला , टिक्कम चौहान , प्रीतम पींटू ,नवनीत बिजल्वाण , विक्रम पंवार , संजय गुसाई , राकेश रावत ,आदि के साथ-साथ अनेक जनप्रतिनिधि एवं विद्यालयों के छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का सुंदर संचालन दीपचंद सजवाण एवं दिनेश रावत द्वारा किया गया।