कलियर पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा पर्यवेक्षकों ने की राय शुमारी
कलियर पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा पर्यवेक्षकों ने की राय शुमारी
श्रवण गिरी की रिपोर्ट
कलियर पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा पर्यवेक्षकों ने राय शुमारी की है। इस अवसर पर पर्यवेक्षकों के रूप में पहुंचे विधायक आदेश चौहान, पूर्व राज्य मंत्री रविंद्र कटारिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सीताराम भट्ट सभी ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं से मुलाकात की और उनकी राय ली गई।
इस अवसर पर भाजपा विधायक आदेश चौहान ने बताया कि कलियर पंचायत चुनाव के लिए पार्टी ने विशेष रणनीति बनाई है। इस चुनाव में पार्टी का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर पर्यवेक्षक के रूप में पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री रविंद्र कटारिया ने बताया कि कलियर पंचायत में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए पार्टी ने विशेष प्रयास किए हैं। इसके अलावा, ग्रामीण विकास के लिए भी पार्टी ने कई योजनाएं बनाई हैं।
इस अवसर पर पर्यवेक्षक सीताराम भट्ट ने भाजपा से कलियर के प्रत्याशी रहे मुनीष सैनी , जिला महामंत्री प्रवीण संधू व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ वार्ता करते हुए कहा कि उम्मीदवारों का चयन स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं की राय को ध्यान में रखकर किया जाएगा
कलियर पंचायत चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी चुनाव अभियान की शुरुआत भी कर दी है। भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण संधू ने बताया कि चुनाव अभियान के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज पाल पार्टी के कार्यकर्ता और नेता स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे।
इस प्रकार, कलियर पंचायत चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि वे इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
राजकुमारी में भाग लेने वालों में पूर्व राज्य मंत्री राव काले खा, अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मुर्सिलिन बाबा, मंडल उपाध्यक्ष श्याम सिंह, शमीम सलमानी, अकरम खान ,महताब त्यागी, अजहर प्रधान, नरेंद्र कुमार, हसीन अब्बासी, शहजाद मास्टर आदि उपस्थित रहे