पुलिस ने 9 दिन पूर्व ज्वैलर्स की दुकान से हुई चोरी का किया खुलासा, चोरी हुए समान सहित दो चोर दबोचे, एक फरार
अभियुक्तों ने पहले शराब की दुकान में भी की थी चोरी
अबरार अहमद
सितारगंज- पुलिस ने 9 दिन पूर्व हुई ज्वैलर्स की दुकान से चोरी का खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने वारदात में शामिल 2 चोरों को गिरफ्तार करते हुये उनके कब्जे से चोरी किया गया समान भी बरामद किया है। वारदात में शामिल एक चोर फरार हो गया है जिसकी तलाश जारी है। बताते चले कि बीती 17 दिसंबर की रात्रि में नगर के वार्ड 5 जेल कैम्प रोड स्थित अन्नपूर्णा ज्वैलर्स नामक दुकान के ताले तोड़कर चोरी हुई थी। दुकान स्वामी हरिओम रस्तोगी सुबह जब दुकान खोलने आये तो दुकान के ताले टूटे मिले, जिस पर उसने पुलिस को सूचना दी। दुकान स्वामी ने पुलिस को बताया था कि उसकी दुकान से चोर सोने, चांदी के आभूषणों के साथ कुछ नकदी भी चुरा ले गये है। पुलिस ने दुकान स्वामी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने नगर व आस पास के लगभग 250 सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के साथ ही कई टीमें बनाकर
कार्य करना शुरू कर दिया।
जिसके बाद पुलिस को सुराग मिलने शुरू हो गये, सीसीटीवी कैमरों के फूटेज का अवलोकन कर सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त जानकारी व हुलिये व घटना करते समय पहने गये कपडों से शिनाख्त करते हुये अभियुक्त जसवीर सिंह उर्फ जस्सू पुत्र अर्जुन सिंह निवासी ग्राम टुकड़ी, थाना नानकमत्ता 30 वर्ष,एवं जसवन्त सिंह पुत्र जागीर सिंह निवासी ग्राम बानूसी, थाना खटीमा,44 वर्ष को कैलाश नदी पार बिजराटा वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया।इस दौरान अभियुक्तों की निशादेही पर चोरी किये गये आभूषण व घटना को कारित करने में प्रयुक्त आलानकब व वाहन बरामद किये गये। पुलिस ने अभियुक्तों से पूछताछ पर उनके द्वारा बताया कि हम आपस में रिश्तेदार है, तथा फरार राज सिंह पुत्र जागीर सिंह अभियुक्त जसवन्त सिंह का सगा भाई है। जो पश्चिम बंगाल में रहता है। जसवीर सिंह व जसवन्त सिह ने बताया कि हम नेपाल में कसीनों में जुआ खेलने के दौरान काफी पैसा हार गये थे पैसे की जरूरतों को पूरा करने के लिये पश्चिम बंगाल से राज सिंह को बुलाकर हम लोगों ने चोरी की योजना बनाई तथा 15 दिसंबर को पहले नानकमत्ता क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की दुकान के ताले तोडकर रात्रि में चोरी की थी। लेकिन वहाँ ज्यादा माल न मिल पाने के कारण दिनांक 17 दिसंबर की रात्रि में हम तीनों ने अन्नपुर्ण ज्वैलर्स सितारगंज में चोरी करने की योजना बनायी फिर रात्रि में लगभग 12 बजे सितारगंज में आकर मुहँ पर ढाटा बाँधकर व कम्बल ओढकर अन्नपुर्णा ज्वैलर्स की दूकान का ताला लोहे के कटर से काटकर दुकान के अन्दर रखी सेफ अलमारी का ताला तोडकर उसमें रखे चाँदी के जेवरात चोरी कर ले गये थे। जिन्हें हम तीनों ने आपस में बाँट लिया और अपने -अपने घर ले गये थे, तथा राज सिंह अपने हिस्से का माल लेकर पश्चिम बंगाल निकल गया था। गिरफ्तार अभियुक्त जसवीर सिंह उर्फ जस्सू की निशादेही पर उसके घर ग्राम टुकडी से चोरी का माल बरामद किया गया व जसवन्त सिंह उपरोक्त के निशानदेही पर उसके घर ग्राम बानूसी से चोरी का माल बरामद किया गया तथा। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिलें, 1 कार, 1 लोहे का कटर , घटना के समय पहने जैकेट व ओढा कम्बल भी कब्जे में ले लिया है। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा-457/411 भादवि की बढोत्तरी की गयी है । अभियुक्तगण द्वारा थाना नानकमत्ता क्षेत्रान्तर्गत में भी अंग्रेजी शराब की भट्टी का ताला काटकर वहाँ से भी चोरी करना बताया गया है जिस सम्बन्ध में थाना नानकमत्ता को आवश्यक कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया है व मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त राज सिंह पुत्र जागीर सिंह की तलाश जारी है। इस दौरान अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल भूपेन्द्र सिंह बृजवाल, एसआई चन्दन सिंह बिष्ट, संजय सिंह बोरा, विवेचक एसआई विक्रम सिंह धामी, एसआई इन्दर सिंह ढैला, एसआई राकेश रॉकली, एसआई सुरेन्द्र सिंह दानू, हैड कांस्टेबल नरेन्द्र यादव, हे.कानि. केशर सिंह, हे.कानि. प्रवेश गुप्ता, कानि. मनोज जोशी, कानि. चन्द्र प्रकाश, किरन कुमार मेहता, गिरीश चन्द्र,कपिल कुमार, हरीश राम, जगदीश लोहनी, बलवन्त सिंह मनराल, अशोक बोरा, मोहन बोरा एसओजी, कानि. ललित एसओजी, कानि. पंकज बिनवाल एसओजी आदि रहे।