जायड्स वैलनेस कम्पनी के श्रमिकों ने सीपीएम कार्यकर्ताओ के साथ प्रदर्शन किया
जायड्स वैलनेस कम्पनी के श्रमिकों ने सीपीएम कार्यकर्ताओ के साथ प्रदर्शन किया
3 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा
संवाददाता
अबरार अहमद
सितारगंज। जायडस वेलनेस प्रा.लि. कम्पनी सितारगंज की अवैध बंदी को खत्म करवाने एवं बंदी प्रभावित श्रमिकों को जून 2022 से अब तक का देय वेतन भुगतान करवाने की मांग को लेकर श्रमिकों ने प्रदर्शन करते हुये सीएम को ज्ञापन भेजा है। बुधवार को जायड्स फैक्ट्री के श्रमिक परिवारों, सीपीएम कार्यकर्ताओ पदाधिकारियो के साथ उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। वहां पर उन्होंने फैक्ट्री प्रबन्धन एवं प्रदेश सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी दिया दिए गए ज्ञापन में उन्होंने बताया कि जॉयडस वैलनेस प्रा.लि. सितारगंज के प्लांट की 17 जून 2022 की बंदी को उत्तराखण्ड शासन द्वारा 30 नवम्बर 2022 को अवैधानिक घोषित किया गया है। जिसके उपरांत कारखाने उपरोक्त में कार्य करने वाले श्रमिक नियमानुसार कारखाने की अवैध बंदी खुलवाये जाने तथा 18 जून 2022 से अब तक निर्धारित वेतन भुगतान कराये जाने का इंतजार कर रहे है। कारखाना प्रबंधन द्वारा औद्योगिक न्यायाधिकरण में संदर्भित उपरोक्त प्रकरण विवाद में मात्र 150 स्थाई कर्मियों के साथ समझौता प्रदर्शित कर एवार्ड कर दिया है जबकि प्रभावित 1000 श्रमिकों को छोड़ दिया गया है जो कि न्याय के प्राकृक्तिक सिद्धांत के विपरीत है। अवैध बंदी प्रभावित सभी अस्थाई, काट्रैक्ट, सुपरवाइजर स्टॉफ, दैनिक वेतनभोगी आदि श्रमिक 17 जून 2022 से बेरोजगार हो गये हैं। जोकि गैरकानूनी बंदी से उत्पन्न औद्योगिक विवाद का हिस्सा है। जिसके सुलझाए बगैर मसले का पूर्ण समाधान नहीं हो सकता है। श्रमिकों ने सीएम धामी से गुहार लगाते हुये कहा कि बेरोजगार हो गये सभी 1000 श्रमिक परिवारों के हक में जायडस सितारगंज प्लांट से अवैध बंदी खत्म कर कारखाने को पुनः उत्पादन हेतु खुलवाया जाए तथा जून 2022 से आज तक की देय वेतन भुगतान कराने की कृपा की जाए तथा प्लांट से मशीनों को खुर्द-बुर्द कर शासन के आदेश को अमान्य करने की साजिश पर रोक लगाई जाए। इस मौके पर ज्ञापन देने वालो मे अधिकृत श्रमिक प्रतिनिधि अनिता अन्ना, सीपीएम सचिव राजेन्द्र सिंह राजा, उत्तम सिंह, डा. जगदेव सिंह, नरेंद्र सिंह, सूरत भंडारी, आशिक अंसारी, ज्योति चन्द, भावना आदि रहे।